नहीं मिला लापता विमान, वीना मलिक विवादित ट्वीट

By: Jun 6th, 2019 12:05 am

गुवाहाटी – भारतीय वायु सेना के सोमवार को लापता हुए एएन-32 विमान का युद्धस्तर पर तलाशी अभियान जारी होने के बावजूद फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। यह विमान अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास लापता हो गया था। विमान में 13 लोग सवार थे। अधिकारियों ने लापता विमान का सुराग लगाने के लिए नौसेना के पी-8आई विमान की तैनाती की है। बुधवार को वायुसेना ने सर्च ऑपरेशन में एक सुखोई-30, सी-130 जे विमान और एमआई17 और एएलएच हेलिकॉप्टर को लगाया। लापता विमान ने असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर को उड़ान भरी थी और यह अरुणाचल प्रदेश के मेचुका जा रहा था, लेकिन 35 मिनट बाद इसका जमीनी एजेंसियों से संपर्क टूट गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता और विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और कई सरकारी व नागरिक एजेंसियों द्वारा तलाशी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि विमान या उसके मलबे का कोई संकेत नहीं है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एएन-32 विमान के लापता होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतने खतरनाक और अनिश्चितता भरे रूट पर एएन-32 जैसे विमान को क्यों भेजा गया, जब हमारे पास बेहतर विकल्प मौजूद थे। इसके अलावा सरकार ने एएन-32 विमानों की फ्लीट को रिप्लेस करने के लिए आजतक रक्षा बजट में कोई प्रावधान क्यों नहीं किया? उधर, अकसर अपने विवादित बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री ने एक बार फिर भारतीय एयरफोर्स के लापता एएन-32 विमान के बारे में एक विवादित ट्वीट किया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री ने इस मामले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए बेहूदा ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इंडियन एयरफोर्स का एएन-32 क्रैश नहीं हुआ है। आसमान में बहुत बादल हैं और राडार उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं- मिलिट्री साइंटिस्ट पीएम श्री नरेंद्र मोदी’। हालांकि इस पर बहुत सारे ट्विटर यूजर्स ने इस बेहूदा टिप्पणी के लिए वीना मलिक को काफी खरी-खोटी भी सुनाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App