नाइल-स्मिथ ने उबारा आस्ट्रेलिया

By: Jun 7th, 2019 12:06 am

वर्ल्डकप-2019 के मुकाबले में कंगारूओं ने विंडीज को दिया 289 रन का लक्ष्य

नाटिंघम- आठवें नंबर के बल्लेबाज नाथन कोल्टर नाइल ने 92 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की महत्त्वपूर्ण साझेदारी कर गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को विश्वकप मुकाबले में गुरुवार को संकट से बाहर निकाल कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 ओवर में 288 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद खौफनाक शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 38 रन पर और छह विकेट 147 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन कोल्टर नाइल ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के स्कोर को मजबूती दे दी। कोल्टर नाइल ने मात्र 60 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 92 रन की बेशकीमती पारी खेली और कई रिकार्ड ध्वस्त कर डाले। स्मिथ ने 103 गेंदों पर 73 रन में सात चौके लगाए। 31 वर्षीय कोल्टर नाइल का यह पहला अर्द्धशतक था और यह ऐसे समय बना जब आस्ट्रेलिया को इसकी सख्त जरूरत थी। इससे पहले उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन था और इस मैच से पहले उन्होंने 28 मैचों में 154 रन बनाए थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 92 रन ठोंक डाले। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया और आस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही झकझोर दिया। कप्तान आरोन फिंच 6, डेविड वार्नर 3, उस्मान ख्वाजा 13 और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना आउट हो गए। मार्कस स्टॉयनिस 19 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने फिर एलेक्स कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। कैरी ने 55 गेंदों पर 45 रन में सात चौके लगाए। इसके बाद स्मिथ और कोल्टर नाइल के बीच शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह संकट से बाहर निकाल लिया। स्मिथ टीम के 249 के स्कोर पर आउट हुए। कोल्टर नाइल ने रन बनने का सिलसिला जारी रखा और नौंवें बल्लेबाज के रूप में 284 के स्कोर पर आउट हुए। आस्ट्रेलिया की पारी 288 रन पर सिमटी। वेस्टइंडीज ने शुरुआत में आस्ट्रेलिया पर जो पकड़ बनाई थी, वह उन्होंने मध्य ओवरों के बाद गंवा दी। विंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 67 रन पर तीन विकेट लिए जबकि ओशाने थामस, शेल्डन कोट्रेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए।

आठवें नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर

कोल्टर नाइल के 92 रन विश्वकप के इतिहास में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने इससे पहले आस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पीछे छोड़ा और फिर विश्व कप इतिहास में किसी आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। यह एकदिवसीय क्रिकेट में आठवें और उससे नीचे के किसी बल्लेबाज का दूसरा संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App