नाऊ-पनाऊ स्कूल आल राउंड बेस्ट

औट, कुल्लू —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में चल रही औट जोन की अंडर-14 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में औट जोन के 15 स्कूलों के लगभग 300 प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर प्रदेश योजना बोर्ड की निदेशक ज्योति कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने नगवाईं स्कूल के गेट का निर्माण जल्द करवाने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए की राशि दी। वालीबाल के मुकाबले में थलौट पाठशाला ने प्रथम स्थान, जबकि नाऊ-पनाऊ दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में सेरी चैहटीगढ़ पाठशाला प्रथम व थलौट पाठशाला द्वितीय, बैडमिंटन में बालू स्कूल प्रथम व नगवाईं स्कूल द्वितीय रही। खो-खो में बालू स्कूल प्रथम व टेपर स्कूल द्वितीय, योगा में नाऊ-पनाऊ प्रथम व नगवाईं स्कूल द्वितीय, मार्चपास्ट में चलौहटी स्कूल प्रथम व बालू स्कूल द्वितीय, लोक नृत्य में नगवाईं स्कूल प्रथम व कोटस्नोर स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। समूहगान में नगवाईं स्कूल प्रथम व दयोरी स्कूल द्वितीय, एकलगीत में नगवाईं स्कूल प्रथम व पनारसा स्कूल द्वितीय, भाषण में फर्श स्कूल प्रथम व सेरी चैहटीगढ़ द्वितीय, शतरंज नाऊ-पनाऊ स्कूल प्रथम व कोट स्नोर द्वितीय रहा। ऑल राउंड बेस्ट का खिताब नाऊ-पनाऊ स्कूल और अनुशासन का पुरस्कार नगवाईं स्कूल के नाम रहा। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, एडीपीओ राजेंद्र गुलेरिया, एसएमसी प्रधान कमल किशोर, स्मृति ठाकुर, जोगेश्वरी देवी, देवराज, महेश शर्मा, सुभाष शास्त्री, नवल किशोर, नेत्र ठाकुर, भारती गुप्ता आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।