नाको में नेसंग ने जीती क्रिकेट ट्राफी

By: Jun 19th, 2019 12:10 am

रिकांगपिओ —किन्नौर जिला के पर्यटन स्थल नाको में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सोमंड स्पोर्टस कल्चर कलब नाको द्वारा किया गया। जिस में जिला किन्नौर की 11 टीमो ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षाता करते हुए शहरी विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेलों से युवाओं का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ आपसी मेलजोल व भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल जगत में जिला किन्नौर व प्रदेश के युवाओं ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगित में प्रथम स्थान पर रहे नेसंग क्रिकेट टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख एक हजार व ट्राफी।  द्वितीय स्थान पर रही पुनंग की टीम को पैंतीस हजार रुपए तथा ट्राफी भेंट कर किया गया। सोमंड स्पोर्टस कलचर कलब नाको के खेल मैदान के लिए तीन लाख रुपए तथा कलब को दस हजार रुपए रस्साकसी में भाग लेने वाले नाको के महिला मंडल को 15 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समीति के सदस्य शांता कुमार नेगी, पंचायत समीति सदस्य पदमा रिंगजिन, पंचायत प्रधान विजय नेगी, सोमंड स्पोर्टस कलचर कलब नाको के प्रधान विजय नेगी, उपप्रधान राजकमल, महिला मंडल प्रधान जंगमो पोतो सहित स्थानीय जनता भी भारी संख्या में उपस्थित थी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App