नाबालिग को भगाने वाला युवक पुलिस गिरफ्त में

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब से पांच माह पूर्व एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगकर ले जाने वाला आरोपी आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक और लड़की को चंडीगढ़ से बरामद किया है। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि आरोपी युवक के खिलाफ  आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत पहली दिसंबर 2018 को पांवटा साहिब मंे पेंटर का कार्य करने वाला शाहबाद का युवक यहां की एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। आरोपी युवक जब पांवटा में पेंटर का काम करता था तो इसी दौरान दिसंबर 2018 में वह देवीनगर की एक नाबालिग हिंदू लड़की को शादी का झासा दे कर अपने साथ कही ले गया, जिसके बाद लड़की के मां -बाप ने इस बारे में पांवटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और जगह-जगह दोनों की तलाश की। पांवटा पुलिस को आखिरकार पांच महीने बाद पता चला कि आरोपी युवक चंडीगढ़ में युवती के साथ कही पर रह रहा है। जिसके बाद पांवटा थाने के एएसआई बाला राम अपने एक जवान कश्मीर सिंह के साथ चंडीगढ़ पहुंच गए व कॉल डिटेल की मदद से आरोपी मुईद को गिरफ्तार कर लिया। युवती भी उसी के साथ थी। पांवटा पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की आरोपी मुईद के खिलाफ  भादस की धारा 335, 363 और 366 के तहत मामला दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App