नालागढ़ कालेज में लौटी रौनक

नालागढ़ -18 जून से शुरू हुए प्रवेश से कालेजों की रौनक लौट आई है। प्रथम वर्ष के लिए विद्यार्थी कालेज से प्रोस्पेक्टस लेने में मशगूल हो गए है, जबकि द्वितीय वर्ष व पांचवें सेमेस्टर के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया जा रहा है। बीए, बीएएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लेने के लिए 24 जून तक उन्हें फॉर्म भरने का समय दे रखा है और 25 व 26 जून को मैरिट सूची प्रदर्शित कर दी जाएगी और मैरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को 27 से 29 जून तक फीस जमा करनी होगी। फीस जमा न करने की सूरत में वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थी को अवसर मिलेगा। फिलवक्त प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी खूब रुचि दिखा रहे है और बुधवार तक 155 फॉर्म विद्यार्थियों द्वारा लिए जा रहे है। इसके अलावा बीसीए प्रथम वर्ष के लिए भी 17 फॉर्म विद्यार्थियों द्वारा लिए जा चुके है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ कालेज में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों ने चहल कदमी शुरू कर दी है। जहां बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए विद्यार्थी फार्म लेने में मशगूल है, वहीं दूसरी ओर बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष के अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश लेने में जुटे हुए है। रोल ऑन एडमिशन के तहत बुधवार तक 81 विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल कर लिया है। नालागढ़ कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. बीएस राठौर ने बताया कि 18 जून से कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके तहत प्रथम वर्ष के विद्यार्थी फॉर्म ले रहे है, जबकि द्वितीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी दाखिला ले रहे है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में बीए, बीएससी, बीकॉम के 155 व बीसीए प्रथम वर्ष के लिए 17 फॉर्म विद्यार्थियों द्वारा लिए जा चुके है, जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष में 7 विद्यार्थियों, बीए, बीएससी, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर में 74 विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल कर लिया है। बुधवार तक कुल 81 विद्यार्थियों ने प्रवेश और प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 172 फॉर्म लिए है।