नालागढ़ में एटीएम उखाड़ ले गए नकाबपोश

By: Jun 4th, 2019 12:15 am

आधी रात को लुटेरों ने यूको बैंक की मशीन पर बोला धावा, आठ लाख 36 हजार था कैश

बीबीएन —न्यू नालागढ़ में नकाबपोश बदमाश यूको बैंक की एटीएम को उखाड़ कर ले गए। इसमें आठ लाख कैश था। यह सारा वाकया शनिवार  रात पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर घटा,लेकिन यूको बैंक और पुलिस को इसकी भनक दो दिन बाद सोमवार सुबह लगी।  बताया जा रहा है कि बदमाशोंं ने पहले एटीएम को तोड़कर नकदी उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें नाकाम रहने पर वे एटीएम  को उखाड़कर  ले गए। यह वारदात शनिवार देर रात करीब एक बजे के बाद अंजाम दी गई, उस वक्त नालागढ़ शहर व आसपास के इलाके में बिजली गुल थी। नालागढ़ पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का रूख किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। एटीएम लूट की इस वारदात ने जहां औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल दी है, साथ ही बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कमैरों को खंगालना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की रात करीब एक बजे न्यू नालागढ़ लिंक रोड़ पर सुनसान जगह पर स्थित यूको बैक के एटीएम को नकाबपोश लुटेरे ले उड़े। एटीएम मशीन में करीब 8 लाख 36 हजार रुपए थे। सोमवार सुबह जब बैंक कर्मी एटीएम पहुंचे। एटीएम मशीन वहां से गायब थी, बैंक प्रबंधन ने तुरंत एटीएम मशीन आपरेट करने वाली कंपनी एजीएस को संपर्क किया, जिसके बाद एजीएस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ी में सवार हो कर आए बदमाशों में से पहले एक बदमाश एटीएम के केबिन में दाखिल हुआ, जिसने सीसीटीवी की तारें काटी और उसके बाद बदमाश एटीएम को उखाड़ ले गए।  रास्ते में भी कई सीसीटीवी कैमरों में एटीएम ले जाते हुए एक गाड़ी नजर आई है। पुलिस पड़ताल में इस मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है,दअसल एटीएम के बाहर किसी भी तरह से कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था,  बदमाशों ने मंकी कैप और मफलर से चेहरा ढका हुआ था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही इलाके की नाकेबंदी कर दी है और पंजाब व हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी की अगवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी नालागढ़ चमन ने बताया कि  कि पुलिस ने  धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App