नालागढ़ में ट्रांसफार्मर डेमेज; आधा दर्जन पोल टूटे

By: Jun 5th, 2019 12:07 am

बारिश-तूफान से रात भर बत्ती गुल; लाइनों पर गिरे पेड़, बिजली दुरुस्त करनेे में जुटे अधिकारी-कर्मी, बोर्ड ने डेमेज की रिपोर्ट मंगवाई

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल में आंधी तूफान ने लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ा दी कि कई क्षेत्रों में लोगों की पूरी रात अंधेरे में कटी है। आंधी तूफान से पहले हुई बंूदाबांदी बेशक लोगों को राहत दे गई, लेकिन तेज आंधी तूफान चलने से बिजली के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं बिजली की तारें, खंबें टूट गए और कई जगहों पर पेड़ बिजली की लाइनों पर गिर गए, जिससे लोगों को घंटों ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा। हालांकि विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी सोमवार रात्रि व मंगलवार दिनभर विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने में जुटे रहे, लेकिन कई क्षेत्रों में पूरी रात बिजली न आने से लोगों को भीष्ण गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। सोमवार रात्रि करीब ह्वद्मस् बजे शुरू हुए तूफान ने 10 बजे ऐसी गति पकड़ी की, विद्युत आपूर्ति की लाइनों व खंबों को खूब नुकसान पहंुचाया और इसका खामियाजा लोग भुगतते रहे। कई जगहों में तो रात्रि में ही विद्युत बहाल कर दी गई, लेकिन कई क्षेत्रों में मंगलवार शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू बन सकी, जिससे रातभर लोग करवट ले लेकर गर्मी की मार झेलते रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही तेज हवाएं चलनी भी शुरू हुई जो धीरे धीरे तेज आंधी तूफान में तब्दील हो गई। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत बिजली के खंबों सहित विद्युत तारों को खूब क्षति पहंुची है। नालागढ़ शहर के वार्ड-7 फ्रेंडज कालोनी में विद्युत आपूर्ति की लाईन पर पेड़ गिर गया, जिससे एलटी स्पैन डेमेज हो गए और बती मध्यरात्रि से गुल हो गई। वार्ड-पांच में केबल जल गई, जबकि आईटीआई के पास स्पार्किंग के बाद केबल जल गई। सब डिवीजन-दो के तहत नाहर सिंह में दो पोल टूट गए, किरपालपुर में एक, सलेहड़ा में दो पोल, न्यू नालागढ़ में केबल जल गई, वहीं नालका में 150केवी का ट्रांसफार्मर को क्षति पहंुची है। दुगरी रतयोड़ माजरा में विद्युत की लाईनों को क्षति पहंुची, जबकि झिड़ीवाला में पेड़ गिरने से तारें टूट गई। उधर, विद्युत मंडल रामशहर के तहत बडडू के पास तारें टूट गई, जबकि तोंगड़ी में 25केवीए का ट्रांसफार्मर डेमेज हो गया। धूहड़ के पास लाइन डेमेज हुई है। विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एक्सईएन अमित गुप्ता ने बताया कि आंधी तूफान से विद्युत ट्रांसफार्मर, खंबों व तारों को क्षति पहंुची है, जिसे अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर जाकर दुरुस्त बनाकर विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया है, वहीं सभी क्षेत्रों से डेमेज की रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए बोर्ड को प्रेषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App