नालागढ़ में बरसीं राहत की फुहारें

नालागढ़—आखिरकार काफी लंबे समय के बाद इंद्रदेव ने नालागढ़ के लोगों पर राहत की फुहार बरसाई है। सोमवार बाद दोपहर लगी बारिश से सूखी व तपती जमीन की प्यास बुझाई है, जिससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। किसानों के लिए भी यह बारिश लाभदायक साबित होगी। इस बारिश से जहां लोगों ने गर्मी से राहत पाई है, वहीं मौसम सुहावना हो गया है। यह बारिश धान की रोपाई के लिए बहुत लाभदायक है, जबकि मक्की की फसलों की बिजाई के लिए यह बारिश रामबाण है, वहीं खेतों में बिजी गई फसलों के लिए यह बारिश उत्तम मानी जा रही है। इन दिनों किसान मक्की, धान, उड़द, तिल, सोयाबीन, अरहर, कुलथ सहित सब्जियों की फसल उगाते है। जानकारी के अनुसार जून माह के अंत में बारिश होने से लोगों ने 41 डिग्री तापमान में राहत की सांस ली है, जबकि  बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी। रेनफेड एरिया वाले किसानों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित हो रही है। क्षेत्र के किसान प्रेम चौधरी, इकबाल सिंह, श्याम सिंह, तारा सिंह, देविंद्र, गुरबख्श सिंह, बंत सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरजीत सिंह आदि ने कहा कि बारिश से खेतों को नमी मिली है और धान, मक्की सहित अन्य फसलों व सब्जियों की बिजाई के लिए बारिशें जहां लाभदायक, वहीं खेतों में बिजी गई फसलों के लिए यह बारिश फायेदमंद साबित होगी।