नालागढ़ में युवक की हत्या, जंगल में फेंकी लाश

By: Jun 20th, 2019 12:15 am

तेजधार हथियार से आरोपियों ने बिगाड़ा चेहरा; नहीं हुई शिनाख्त, रामगढ़ में पुलिया के नीचे मिला शव

बीबीएन – नालागढ़ के तहत रामशहर मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मृतक  की  शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने चेहरा पहचान में न आए, इसके लिए तेजधार हथियार से वार कर चेहरा बिगाड़ने की भी कोशिश की है। फिलवक्त पुलिस मृतक की शिनाख्त के साथ-साथ हत्यारों तक पहुंचने के लिए से गहनता से पड़ताल में जुट गई है। इसी कड़ी में जहां मोबाइल टावर का डंप डाटा खंगाला जा रहा है, वहीं फोरेंसिंक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का दौरा कर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक रामशहर थाना के तहत रामगढ़ में एक युवक को हत्यारों ने तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। रामगढ़ के जंगल से बरामद हुई  करीब 27 वर्षीय अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश के दाहिने बाजू पर एक टैटू बना है, जिस पर एमएस लिखा है।  शरीर पर काले रंग का लोअर, नीले व लाल रंग की टी-शर्ट  है । मृतक के शरीर पर  कई वार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस वारदात का मंगलवार को रात अंजाम दिया गया। बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी की अगवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया । पुलिस को दिए बयान में रामशहर ग्राम पंचायत के प्रधान विरेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह  उसे प  उप प्रधान बाबूराम का फोन आया कि रामगढ़ के पास पुलिया के नीचे एक  खून से लथपथ लाश पड़ी है, जिस पर पुलिस को इतलाह देते हुए मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामगढ़ में पुलिया के नीचे  लाश पड़ी देखी।  घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून गिरा हुआ था और मृतक के चेहरे, गर्दन व छाती पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस को लाश के पास से एक सफेद रूमाल के अलावा कुछ नही मिला है पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार यह मामला रंजिश के चलते हत्या की ओर इशारा कर रहा है। सड़क पर भी काफी मात्रा में खून पाया गया है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहीं पर उक्त युवक की हत्या की गई। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने  धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App