नाल स्कूल मैदान को दो लाख

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

ठियोग —ठियोग शिक्षा खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का माध्यमिक पाठशाला नाल में विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ठियोग बीडीसी के चेयरमैन मदन लाल वर्मा ने शिरकत की और उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूलों के 550 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने शानदार मार्च पास्ट भी किया और इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, जिसमें खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। खंड स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में संजीव शर्मा प्रधानाचार्य बॉयज स्कूल ठियोग को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लगाया गया है, जोकि इसके अलावा खेल प्रभारी देवेंद्र चंदेल खेल प्रभारी ईश्वर कंवर प्रबंधन सचिव नितेश कुमार को सहायक प्रभारी लगाया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता में 310 छात्र जबकि 195 छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही है। जबकि खेल प्रतियोगिता में वालीबाल कबड्डी खो-खो बैडमिंटन योगा चैस कल्चर एक्टिविटी फोक डांस गु्रप सोंग सोलो सोंग के अलावा कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं दौरान करवाई जा रही है। बीडीसी के चेयरमैन मदन लाल वर्मा ने कहा कि इस वर्ष ठियोग के प्रतिभागी छात्र पिछले वर्ष की भांति जिला और प्रदेश में नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में बीडीसी के चेयरमैन मदन लाल वर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया और राष्ट्रीय माध्यमिक पाठशाला नाल के खेल मैदान को दो लाख के अलावा प्रतिभागी छात्रों को 15 हजार की नकद राशि प्रदान की। इस अवसर पर देवरी घाट पंचायत समिति के सदस्य महेंद्र अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महासू के महामंत्री रमेश कमल स्थानीय पंचायत के प्रधान सोहन लाल उप प्रधान ओमप्रकाश सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App