नाहन के सुरला में बहा युवक

By: Jun 21st, 2019 12:15 am

डेहू नाले को पार करते वक्त बढे़ बहाव की चपेट में आया

नाहन – लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को अचानक नाहन शहर व आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी मूसलाधार बारिश ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक नाहन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुरला के गांव डेहू लाणा कोटला का 25 वर्षीय युवक निक्कू पुत्र फिरोज  भारी बारिश के बीच डेहू नाले को पार कर रहा था कि अचानक मूसलाधार बारिश से  बहाव काफी तेज हो गया, जिससे निक्कू नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि निक्कू आसपास के क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था। अकेला होने की वजह से किसी को इसकी तुरंत सूचना नहीं मिल पाई, परंतु थोड़ी देर में आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली। घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा निक्कू को ढूंढने का अभियान शुरू कर दिया। डेहू नाले से करीब 300 मीटर दूर 25 वर्षीय निक्कू  पानी में मृत मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को पानी से निकाल कर फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया है। इस बारे में पुलिस व प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। गौर हो कि गुरुवार को अचानक दोपहर करीब अढ़ाई बजे नाहन के अलावा जिला के विभिन्न हिस्सों में  मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश ने नाहन व आसपास का आम जनजीवन करीब तीन घंटे तक प्रभावित किया। ग्राम पंचायत सुरला की प्रधान चंचल शर्मा व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रीतमोहन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डेहू लाणा कोटला निवासी 25 वर्षीय निक्कू पुत्र फिरोज की डेहू नाले में बहने से मृत्यु हो गई है। उधर, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि सुरला पंचायत से एक युवक के मूसलाधार बारिश के बीच नदी में बहकर मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है तथा विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App