नाहन में एसपी बोले, ड्रग्ज से बचना है

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

नाहन—ड्रग्स और मानव तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए जिला सिरमौर पुलिस के नेतृत्व में बुधवार को नाहन में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली तथा निबंध और चित्रकला के माध्यम से ड्रग्स पर अपना प्रदर्शन दिया। एंटी ड्रग्स और मानव तस्करी पर छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि बच्चों को बढ़ते ड्रग्स और इसके परिणामों से सबक लेते हुए हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि छात्र एक ऐसी संस्था है जिनके माध्यम से ड्रग्स और नशे जैसी आदतों पर लगाम लगाने में कारगर कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र पुलिस को ऐसे मादक पदार्थों के लत वाले लोगों और बेचने वाले के बारे मंे जानकारी देते हैं तो प्रभावी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि पड़ोस, समाज ऐसे नशेड़ी व्यक्ति यदि नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते हुए कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि एंटी ड्रग्स और मानव तस्करी को लेकर आगामी 29 जून तक अभियान जारी रहेगा। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ड्रग्स को छुड़ाने के लिए लोगों को चाहिए कि ड्रग्स डिहाईड्रेशन सेंटर में इनका इलाज किया जा सके। इस मौके पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल नाहन के जमा एक के व्योम चौहान ने प्रथम, ब्वायज स्कूल नाहन दिनेश दूसरा तथा मल्लिका गर्ल्स स्कूल नाहन ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में गर्ल्स स्कूल नाहन की काव्या ने प्रथम, एवीएन के क्षीतिज ने दूसरा तथा गर्ल्स स्कूल नाहन की निधि ने तीसरा स्थान हासिल किया। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App