नाहन में जल्द स्थापित होगा एफएम रेडियो

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

नाहन—सिरमौर जिला के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि नाहन के उपायुक्त कार्यालय में शीघ्र ही एफएम रेडियो क्रियाशील होने वाला है जिसके आरंभ होने से जिला के दूरदराज क्षेत्रों में लोगों ज्ञानवर्धक, शिक्षावर्धक और सूचनात्मक कार्यक्रम सुनने को मिलेेंगे। इस आश्य की जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने सोमवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस एफएम रेडियो आरंभ करने के लिए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर ली गई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से स्वीकृति पत्र मिलने के उपरांत एफएम रेडियो सेवा उपायुक्त कार्यालय से आरंभ कर दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला के पांवटा,रेणुका, शिलाई क्षेत्र से लोगों द्वारा अनेक बार आकाशवाणी शिमला के कार्यक्रम रेडियो पर न सुनाई देने बारे शिकायत की गई । इन क्षेत्र के लोगों का कहना था कि वह आकाशवाणी और दूरदर्शन शिमला के कार्यक्रमों को सुनने व देखने से कई वर्षों से महरूम है जिससे प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं बारे उन्हें जानकारी नहीं मिलती चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में रेडियो ही संचार का सशक्त माध्यम है और अनेक दूरदराज क्षेत्रों में समाचार पत्र भी उपलब्ध नहीं होते हैं। श्री जैन ने कहा कि लोगों की मांग को मध्यनजर रखते हुए उनके द्वारा नाहन में एफएम रेडियो आरंभ करने बारे प्रदेश व केंद्र सरकार से मामला उठाया गया जिसके फलस्वरूप नाहन में एफएम रेडियो आरंभ करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इस एफएम रेडियो के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के अतिरिक्त अनेक आकर्षक कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन भी हो सके । उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो का इस्तेमाल किसी प्रकार की आपदा के दौरान भी लोगों को सूचित करने के लिए भी किया जाएगा । उपायुक्त ने बताया कि रेडियो पर सिरमौर की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सभ्यता का बोध हो सके । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के दृष्टिगत रेडियो पर रोजगार समाचार तथा विभिन्न विभागों द्वारा आरंभ किए जा रहे स्वरोजगार कार्यक्रम बारे भी जानकारी दी जाएगी । उपायुक्त ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एफएम रेडियो का प्रसारण  नाहन के 15 किलोमीटर एयर क्षेत्र में प्रयोगात्मक तौर पर किया जाएगा तत्त्पश्चात इस एफएम रेडियो की क्षमता बढ़ाया जाएगा ताकि  रेडियो कार्यक्रम जिला में प्रत्येक क्षेत्र में सुने जा सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App