निःशुल्क प्रशिक्षण को करें आवेदन

मंडी ।  भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सौजन्य से एनसीएससी (नेशनल कैरियर सर्विस) संस्थान मंडी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जमा दो स्तर तक शिक्षित युवक-युवतियों को विशेष प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। क्षत्रीय उप रोजगार अधिकारी एनसीएससी मंडी उपेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की योग्यता को और आकर्षित बनाने के मकसद से पहली जुलाई  से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 20 जून दो बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस दौरान युवाओं को लो लेवल कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण एक वर्ष, कम्प्यूटर हार्डवेयर प्रशिक्षण एक वर्ष तथा विशेष आशुलिपि प्रशिक्षण 11 माह प्रदान किया जाएगा। पहले दो कोर्स के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, जबकि तीसरे प्रशिक्षण के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं प्रतिमाह 1000  रुपए छात्रवृत्ति तथा कोर्स से संबंधित किताबें निःशुल्क प्रदान की जाएंगी । इच्छुक आवेदक सभी मूल प्रमाण पत्रों तथा अपना एक फोटो सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय भवन मंडी में आवेदन  कर सकते हैं।