निचार में युवा उत्सव सात से

रिकांगपिओ—युवा  सेवा एवं खेल विभाग किन्नौर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सात व आठ जून को किन्नौर जिला के निचार नामक स्थान पर  किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय उत्सव पर उपाध्यक्ष वन निगम हिमाचल प्रदेश सूरत नेगी बतौर मुख्यातिथि होंगे। जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने बताया कि इस युवा उत्सव में जिला किन्नौर के 21 पंजीकृत युवा कलबों के लगभग 450 युवा भाग लेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में तीन विधाएं जिन में पारंपरिक लोक नृत्य, परंपरिक समूह गान तथा पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 80 हजार रुपए नकद पुरस्कार सहित ट्राफियां दी जाएंगी तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अपने विधाओं में जिला किन्नौर का प्रतिनिधित्व कर के राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2019 में भाग लेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों को आने-जाने का बस किराया दैनिक भत्ता  व ठहरने तथा खाने-पीने का उचित प्रबंध किया गया है।