निजी स्कूल बसों के चालक-परिचालकों के चालान

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

सुजानपुर—सुजानपुर पुलिस ने निजी स्कूल बसों का निरीक्षण अभियान लगातार जारी रखा है। स्कूल बसों में अनियमितताओं को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सुजानपुर-पालमपुर मुख्य मार्ग पर निजी बसों की निरीक्षण कार्य किया गया। इसके चलते स्कूल बसों में निर्धारित किए गए मापदंड सही हैं या नहीं के बारे में जानकारी दी गई। सुजानपुर थाना से ईएसआई राकेश कुमार ने निरीक्षण किया और इस दौरान पाया कि स्कूल बसों में सभी नियम पूरे हैं, लेकिन बसों को चलाने वाले चालक-परिचालक नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। निरीक्षण अभियान के दौरान पाया गया कि तीन निजी स्कूल बस जिनमें एक बस चालक के पास लाइसेंस नहीं था, उसका चालान किया गया। वहीं, दो अन्य स्कूल बस परिचालक जिसमें एक ने वर्दी नहीं डाल रखी थी, उसका चालान किया गया है। इसके साथ ही अन्य तीसरा चालान परिचालक के पास अपना लाइसेंस नहीं पाया गया, का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही अन्य एमबीआई एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। उधर, थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने निजी स्कूल बस चालक परिचालकों को नियम अपनाकर वाहन चलाने के निर्देश दिए हैं और अन्य वाहन चालकों को भी वाहन चलाते समय सभी नियम पालन करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App