नित्थर में वन्य प्राणी घोरल का अवैध शिकार

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

आनी—आनी वन मंडल के अंतर्गत नित्थर क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वन्य प्राणी घोरल का अवैध शिकार कर रहे चार शिकारियों को रंगे हाथों धर दबोचकर उन्हें हिरास्त में लिया है, जबकि पांचवा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस उपअधीक्षक आनी तेजेंद्र वर्मा ने बताया कि घोरल का अवैध शिकार करने वाले चार दोषियों के खिलाफ पुलिस ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी आनी की अदालत में पेश किया है, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड  पर भेजा गया है। डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने  बताया कि गुरुवार को नित्थर क्षेत्र के जंगल मे वन विभाग को किसी व्यक्ति द्वारा गुप्त सूचना दी कि किसी ने जंगल में वन्यप्राणी का अवैध शिकार करने के लिए गोली चलाई है, जिसके आधार पर वन विभाग के वन रक्षक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए जंगल में रैकी कर शिकारी क्षेत्र के रहने वाले चार आरोपियों को वन्य प्राणी घोरल का अवैध शिकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा, जबकि पांचवां आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश जारी कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी घोरल  को मारकर, इसका भक्षण करने के लिए इसे पकाने के  इंतजाम में जुटे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत घोरल का पोस्टमार्टम करवाने के बाद घोरल को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App