निवेश में बढ़ रहा महिलाओं का रुझान

डीएसपी म्युच्यूअल फंड से जारी विशेष सर्वे की रिपोर्ट में किया गया खुलासा

लुधियाना –डीएसपी म्युच्यूअल फंड ने शोध एजेंसी नीलसन के सहयोग से ‘डीएसपी विनवेस्टर पल्स 2019 रिसर्च रिपोर्ट’ जारी कर दी है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के निवेश रवैये तथा व्यवहार को उजागर किया गया है। सर्वे देश के आठ शहरों के 25 से 60 वर्ष के आयु की पुरुष और महिलाओं पर किया गया जिसमें लुधियाना को भी शामिल किया गया था। अध्ययन में पाया गया कि 64 फीसदी की तुलना अब 33 फीसदी महिलाएं भी निवेश में अपनी रुचि दिखा रही हैं। सर्वे में 13 फीसदी महिलाओं ने बताया कि पति की मृत्यु या तलाक के कारण उन्हें स्वयं निर्णय लेने में विवश होना पड़ा, वहीं दूसरी ओर 40 फीसदी पुरुषों को उनके पिता द्वारा और 35 फीसदी पुरुषों को उनके सहयोगियों द्वारा निवेश की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया गया। सर्वे में पाया गया कि पुरुषों और महिलाओं के लक्ष्य एक समान हैं, जिसमें बच्चों की शिक्षा, सपनों का घर, बच्चों की शादी, कर्ज मुक्त जीवन और उच्च जीवन स्तर शामिल है। महिलाओं की तुलना में पुरुष अपने उद्यम की शुरुआत करने तथा रिटार्यमेंट की योजना बनाने के लक्ष्य को अधिक महत्त्व देते हैं, जबकि एक आश्चर्यजनक तथ्य भी सामने आया है कि महिलाएं अपने होने वाले बच्चों के लक्ष्य की योजना बनाने पर विचार करती है। सर्वे में पाया गया है कार या घर खरीदनें के संबंध में पुरुष अधिक रुचि लेते हैं जबकि गहनों, घरेलू व उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद में महिलाओं की भूमिका अधिक होती है। 33 फीसदी पुरुषों की तुलना में 39 फीसदी महिलाओं ने कहा है कि उन्होंनें पहले निवेश की योजना बनाई और बाद में उसके अनुसार मासिक खर्च को समायोजित किया। पुरुषों की 46 फीसदी की तुलना में 42 फीसदी महिलाओं ने एक पेशेवर वित्तीय सलाहाकार से परामर्श लिया। निष्कर्ष से यह अन्य बात उजागर हुई कि वित्तीय सलाहाकार का चयन करते समय उसकी योग्यता को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई। कंपनी के अध्यक्ष कल्पेन पारेख ने बताया कि रिसर्च और व्यवहारिक समझ से हमें निवेशकों की जरूरतों को डिकोड करने के हर पहलू को आकार देने में सहायता मिल सकती है, ताकि उन्हें अपने लक्ष्यों की योजना बनाने में मदद मिल सके ।