निहोग में मनाया तंबाकू निषेध दिवस

नाहन—राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक राजीव ठाकुर ने की। स्कूल के प्रातःकालीन सभा के दौरान स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा वंशिका ने सभी विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विचार रखे तथा स्कूल के अध्यापक विवेक कोशिक ने नशे से पनप रही बीमारियों व मृत्यु दर के बारे में कार्यक्रम में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक राजीव ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि इस तरह का आयोजन पूरे विश्व में किया जा रहा है, ताकि समाज को नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें तथा अपने आसपास के युवाओं व अन्य लोगों को तंबाकू उत्पाद के नुकसान के बारे में अवगत करवाएं। कार्यक्रम के नोडल अध्यापक सुनील भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान आयोजित नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग में रूचिका धीमान, पारूल व प्रियंका, वरिष्ठ वर्ग में हंसराज, शिवानी ठाकुर व हिमांशु क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। भाषण लेखन में प्रियांशु, प्रियांजलि व मनीषा जूनियर वर्ग में, जबकि हिमानी, वंशिका व आशीष क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर नोडल अध्यापक सुनील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम केे दौरान स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बाला देवी के अलावा एसएमसी सदस्य व अध्यापक वर्ग उपस्थित थे।