नीट परीक्षा में छाई रुहानी ठाकुर

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

ऊना -प्रतियोगी परीक्षाओं में अग्रणी संस्थान एडू पेस के छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। संस्थान की छात्रा रुहानी ठाकुर ने 720 में से 632 यानि 99.82 प्रसेंटाइल अंक लेकर हिमाचल भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। जबकि संस्थान के 40 से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा को उत्तीर्ण कर एमबीबीएस, बीडीएस व बीएमएस के लिए अपना स्थान पक्का किया है। प्रदेश भर में अव्वल रहने पर संस्थान में बुधवार को प्रबंधन वर्ग द्वारा अध्यापकों एवं छात्रों के बीच मिठाई बांट मुह मीठाकराया। वहीं, ढोल की थाप पर थिरक कर छात्रों ने भांगड़ा डाल अपनी सफलता का जश्न मनाया। संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने बताया कि हाल ही में एडू पेस संस्थान के लगभग 60 छात्रों ने मई माह में नीट की परीक्षा को दिया था। इसमें से 40 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जहां संस्थान का नाम चमकाया है। एडू पेस की छात्रा रुहानी ठाकुर ने प्रदेश भर के अपने प्रतिद्वंद्धि छात्रों को पछाड़ते हुए 99.82 प्रसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। रुहानी ने ड्रॉपर बेच में एक साल की कोचिंग लेकर इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं अन्य छात्रों ने भी 90 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल कर संस्थान का नाम ऊंचा किया है। वहीं, बच्चों ने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा में अव्वल रहे परिणाम के चलते संस्थान के छात्रों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा डाल कर खुशी जाहिर की।

ये-ये छात्र भी रहे अव्वल

एडू पेस संस्थान की प्रदेश भर में अव्वल रही छात्रा रुहानी के अलावा नीट परीक्षा में अव्वल रहे अन्य छात्रों में अमीषा ने 513 अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, जसप्रीत ने 94.31, आयुष 94.34 तथा रेखा, गौरव, रिद्धिम, समृद्धि, अभिषेक हीरा, ऋत्विक, आस्था व मनीषा सहित 40 से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रसेंटाइल अंक लेकर एमबीबीएस, बीडीएस, बीएमएस के लिए क्वालिफाइ किया है। एमडी अभिनव धीमान ने बताया कि एडू पेस संस्थान के बच्चे हर प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आ रहे हैं। जिसका श्रेय संस्थान के अध्यापकों व छात्रों की मेहनत को जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App