नीट में चमके एडू पेस के छात्र

By: Jun 11th, 2019 1:10 am

ऊना—प्रतियोगी परीक्षाओं में अग्रणी संस्थान एडू पेस के छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। संस्थान की छात्रा रुहानी ठाकुर ने 720  में से 632 यानि 99.82 प्रसेंटाइल अंक लेकर हिमाचल भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। जबकि संस्थान के 40 से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा को उत्तीर्ण कर एमबीबीएस, बीडीएस व बीएमएस के लिए अपना स्थान पक्का किया है। प्रदेश भर में अव्वल रहने पर संस्थान में बुधवार को प्रबंधन वर्ग द्वारा अध्यापकों एवं छात्रों के बीच मिठाई बांट मुह मीठा कराया। वहीं, ढोल की थाप पर थिरक कर छात्रों ने भांगड़ा डाल अपनी सफलता का जश्न मनाया। संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने बताया कि हाल ही में एडू पेस संस्थान के लगभग 60 छात्रों ने मई माह में नीट की परीक्षा को दिया था। इसमें से 40 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जहां संस्थान का नाम चमकाया है। एडू पेस की छात्रा रुहानी ठाकुर ने प्रदेश भर के अपने प्रतिद्वंद्वी छात्रों को पछाड़ते हुए 99.82 प्रसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। रुहानी ने ड्रॉपर बेच में एक साल की कोचिंग लेकर इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं, अन्य छात्रों ने भी 90 प्रसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल कर संस्थान का नाम ऊंचा किया है। वहीं, बच्चों ने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा में अव्वल रहे परिणाम के चलते संस्थान के छात्रों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा डाल कर खुशी जाहिर की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App