नीट में छाई एस्पायर आईआईटी

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

शिमला —एस्पायर आईआईटी और मेडिकल अकादमी के छात्र रोहित वर्मा ने नीट परीक्षा के परिणाम में 606 अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया है। अकादमी के 12 बच्चों ने परीक्षा में 500 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें रोहित वर्मा ने 606, पलक ठाकुर ने 571, प्रशांत ने 569, कविता ने 546, इप्सा ठाकुर ने 538, शिवम 529, दिनेश राठौर 526, सुनील चौहान 525, दीपक 519, वंशिका चंदेल 518, तान्या सूरी 506 और आस्था पॉल ने 500 अंक हासिल किए। इनके अलावा प्रशांत 26.3 रैंक, रीतू 384 रैंक, सुनील 797, रजत 1495 और रोहित ने 4149 रैंक प्राप्त किए। एस्पायर अकादमी के निदेशक योगेंद्र कुमार मीना ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी है। एस्पायर आईआईटी और मेडिकल अकादमी के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का लगभग चयन होना तय है और अगली बार 100 एमबीबीएस पार का लक्ष्य रखा गया है। एस्पायर में चार बैच 20 जून से शुरू होंगे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App