नीट में छाए चैतन्य के होनहार

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

मंडी— श्री चेतन्य अकादमी  मंडी के होनहारों ने प्रदर्शन बरकरार रखते हुए नीट 2019 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। अकादमी से कौचिंग ले रहे कई अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें श्रुति ने 557, रोहन ने 529, अक्षिता ने 502, अभिषेक ने 498, नंदिनी ने 474 और आयुष ने 472 अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, जिसमें चैतन्य अकादमी का सेंट्रल मैनेजमेंट का सपोर्ट, उच्च स्तर के शिक्षक, कड़ा अनुशासन और अभिभावकों व अध्यापकों के बीच समन्वय सफलता के लिए सही मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी संस्थान में 11वीं और 12वीं कक्षा वर्ग के लिए कक्षाएं चल रही हैं। जून के तीसरे सप्ताह से ड्रॉपर बैच भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी चैतन्य अकादमी मंडी में इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App