नीट में मिनर्वा स्टडी सर्किल के छात्र चमके

घुमारवीं—प्रदेश के अग्रणी कोचिंग संस्थान मिनर्वा स्टडी सर्किल घुमारवीं व बिलासपुर के बच्चों का देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में डंका रहा। संस्थान के 19 मेधावी बच्चों ने नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर मैरिट में स्थान किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यह परीक्षा इस साल पांच मई को देश के विभिन्न कंेद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें देश भर के करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। नीट परीक्षा में मिनर्वा स्टडी सर्किल की अल्का गौतम ने 639, सानवी सांख्यान ने 601, अभय ठाकुर ने 580, मान्य नड्डा ने 539, ईशा चौहान ने 530, साक्षी चंदेल ने 520, पारूल शर्मा ने 520, अक्षिता कश्यप ने 512, सुजय शर्मा ने 504, निखिल ने 500, स्वाती शर्मा ने 498, अदिती लखनपाल ने 490,  मिनर्वा ने 484, शिवांशु ने 475, वंशिका ने 470, योगेश ने 459, सुनिधी ने 450, शुभांगी ने 435 व श्रेया ने 470 ने नीट 2019 की संभावित मैरिट सूचि में स्थान हासिल किया है। संस्थान के संयोजक प्रवेश चंदेल तथा मिनर्वा स्टडी सर्किल के मुख्य प्रबधंक राकेश चंदेल ने मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।