नीट में विद्या मंदिर का शानदान प्रदर्शन

By: Jun 6th, 2019 12:01 am

शिमला – अवनी-सानवी विद्या मंदिर संजौली व हमीरपुर ने नीट की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। अवनी-सानवी की दोनों शाखाओं से 62 से अधिक छात्र व छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें संस्थान से अनामिका (571), इशान, रिधिमा (554), मानसी (535), योगेश शर्मा (516), अदिति (511), दीक्षा (524) तथा इनके साथ-साथ अशिमा, सुनील, अंजलि, अनामिका, शैफाली, अजय ठाकुर, अजय नेगी, नवीन, नवनीत, निवेदिता, विकास, उज्ज्वल, सरस्वती, मुस्कान, रोहित, अमित, डिंपल ने भी इस प्रवेश परीक्षा में 450 से अधिक अंक हासिल किए। संस्थान के निदेशक बलविंद्र जीत डोगरा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है। साथ ही संस्थान के अध्यापक तथा सारी विद्या मंदिर की टीम को भी बधाई दी है, जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि आगामी वर्ष के लिए 10 जून से ड्रॉप बैच शुरू किया जा रहा है। इसके लिए री-ड्रॉपर हो, जिनके 430 से अधिक अंक हो और उनका किसी कारणवश सिलेक्शन नहीं होता है, तो उनको संस्थान द्वारा फ्री कोचिंग दी जा रही है। जिनका स्कोर 400-450 के बीच है, उनको 70 प्रतिशत का उन्हें स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसके अलावा जिनका स्कोर 350-400 के बीच में है और उनको 60 प्रतिशत तथा जिनका स्कोर 300-350 के बीच में है, उनको 50 प्रतिशत का स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। संस्थान के निदेशक ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले सके और आगामी वर्ष के लिए अच्छे से तैयारी कर सके। यह ड्रापर बैच 10 जून से शुरू किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App