नीतीश कैबिनेट में बीजेपी को जगह नहीं

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

जेडीयू कोटे से आठ बने मंत्री, एलजेपी को भी मौका नहीं

पटना –बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। लोकसभा चुनाव में कई विधायकों के सांसद बनने के बाद अब हुए इस मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से आठ नए मंत्री बनाए गए हैं। अहम बात यह कि लोकसभा चुनाव के बाद हुए इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी और एलजेपी कोटे से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। बता दें कि केंद्र में जेडीयू कोटे से किसी भी सांसद को मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से ही यह कयास शुरू हो गया था कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बीजेपी कोटे से भी किसी को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। रविवार को नीतीश कुमार ने लंबे समय बाद अपने कैबिनेट का विस्तार किया। इस दौरान आठ नए मंत्री शामिल हुए। कांग्रेस से जेडीयू में आए पार्टी एमएलसी अशोक चौधरी के अलावा श्याम रजक, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार, बीमा भारती, नरेंद्र यादव, संजय झा और लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पथ की शपथ ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App