नूरपुर ब्लड डोनर क्लब को सम्मान

नूरपुर—रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर अनुकरणीय व उत्कृष्ट कार्य के लिए नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब को राष्ट्रीय रक्तदान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने रोहतक में प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि  भारतीय रेडक्रास सोसायटी व वक्त दे रक्त दे सोसाइटी, पानीपत द्वारा 16 जून को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक में राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में यह अवार्ड प्राप्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि  लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने की। इस समारोह में पूरे देश से रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 120 संस्थाओं के को-आर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यह सभी सदस्यों के अथक परिश्रम, प्रतिबद्धता,  तत्परता, अनुशासन प्रियताए सत्यनिष्ठा व शुभचिंतकों के स्नेह का परिणाम है कि नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है तथा यह सम्मान सभी सदस्यों को समर्पित है। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी तथा विश्वास प्रकट किया कि भविष्य में भी हम सब मिलकर मानवता की सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब अब तक 14 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुका है, जिसमंे 2500 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। इसके अतिरिक्त क्लब अपनी ऑन कॉल सेवा के अंतर्गत 3400 यूनिट आपातकाल में भी विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों को उपलब्ध करवा चुका है। इसके अतिरिक्त संस्था अपने गरीब दिव्यांग छात्र सहायता व गरीब दिव्यांग सहायता प्रकल्प के अंतर्गत कई लोगों को ट्राई साइकिल, वैसाखियां, व्हील चेयर आदि भी उपलब्ध करवा चुकी है।