नूरपुर में दबोची भगोड़ी महिला

By: Jun 2nd, 2019 12:10 am

चेक बाउंस के मामले में संलिप्त, चार दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

 चंबा—पुलिस की पीओ सैल चंबा की टीम ने चैक बाउंस के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी महिला को कांगड़ा जिला के नुरपूर से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला को शनिवार को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी महिला को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंजू देवीवासी मोहल्ला रामपुरी वार्ड नंबर दो तहसील नुरपुर जिला कांगड़ा के विरुद्ध एनआईए अधिनियम की धारा-138 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह लंबे समय तक अदालत में पेश नहीं हुई। इस पर अदालत ने 30 मार्च 2019 को उसे भगौड़ा करार दे दिया था, जिसके बाद उसे खोजने की जिम्मेदारी पीओ सैल चंबा की टीम को दी गई। पीओ सैल की टीम आरोपी तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही थी। इस दौरान टीम को आरोपी महिला के अपने ही घर में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम ने सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर महिला को गिरफ्तार किया।  उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका ने पीओ सैल चंबा की टीम द्वारा अदालत से उद्घोषित अपराधी महिला को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App