नेंज फार्मा ने रामपुरघाट के मेधावियों को बांटे 55 हजार

By: Jun 8th, 2019 12:10 am

पांवटा साहिब —रामपुरघाट स्थित दवा कंपनी नेंज फार्मा ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी के दायित्व को निभाते हुए इस बार भी रामपुरघाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को 55 हजार रुपए के नकद पुस्कार प्रदान किए हैं। यह पुरस्कार कंपनी के चेयरमैन सरदार एलपी सिंह पुरी ने पहली से दसवीं तक की कक्षा में पहले स्थान पर रहे मेधावियों को प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपना सामाजिक दायित्व अच्छी तरह समझते हैं और उसे वर्ष 2009 से लगातार निभाते आ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ईमानदारी व लगन से परिश्रम करो, ताकि आगे चलकर आप देश के विकास मंे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने क्रमशः पहली कक्षा के अजय कुमार को एक हजार, दूसरी कक्षा की शिखा को दो हजार, तीसरी कक्षा की साक्षी को तीन हजार, चौथी कक्षा की रितु को चार हजार, पांचवीं कक्षा के जिशन को पांच हजार, छठी कक्षा के रिंकु को छह हजार, सातवीं कक्षा के हर्ष को सात हजार, आठवीं कक्षा के हंसराज को आठ हजार और नौवीं कक्षा की जैनब बानो को नौ हजार रुपए तथा दसवीं कक्षा के सोहिल को 10 हजार रुपए नकद प्रदान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App