नेउली टीम वालीबाल चैंपियन 

By: Jun 8th, 2019 12:10 am

पिप्लागे में आयोजित टूर्नामेंट में मुख्यातिथि समाजसेवी सुभाष शर्मा ने नवाजे खिलाड़ी

कुल्लू—भुंतर से सटे पिप्लागे में माता शीतला के सम्मान में दो दिवसीय मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में शीतला युवक मंडल की ओर से वालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने सबसे पहले माता के दर पर माथा टेका व आशीर्वाद लिया। शीतला युवक मंडल ने ढोल नगाड़ों की थाप पर मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। युवक मंडल के प्रधान योगराज शर्मा ने मुख्यातिथि को कुल्लवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। बता दें कि खेल प्रतियोगिता में जिला भर की 17 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल  का पहला मुकाबला नशाला और नेउली और दूसरा मुकाबला बालीचौकी और अलेउ में हुआ। जिसमें पहले मुकाबले में नेउली और दूसरे मुकाबले में अलेउ ने बाजी मारी। नेउली और अलेउ की टीम के बीच फाइनल को जीतने का मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। जिसमें नेउली की टीम ने बाजी मारी। नेउली की टीम के सुरेंद्र को बेस्ट प्लेयर चुना गया। मुख्यातिथि ने फाइनल में विजेता रही नेउली की टीम को 6100 रुपए, उपविजेता को 3100 रुपए एवं बेस्ट प्लेयर को 500 रुपए की इनामी राशि देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारी देव संस्कृति का प्रतीक है और खेलों से मनुष्य के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान योगराज शर्मा, उपप्रधान खुशाल शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष देवी सिंह, मुख्य सलाहकार भूषण डढवाल, सदस्य प्रथम उपाध्यक्ष, सनी शर्मा,  अंकित, पंकज,  चेयरमैन मोनू शर्मा, राजीव मित्तल, तिशूआदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App