नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दम दिखाएगी सरकाघाट की पूनम

By: Jun 12th, 2019 12:06 am

सरकाघाट। गत माह बैजनाथ में आयोजित स्टेट कराटे चंैपियनशिप में आइडल मार्शल आर्ट अकादमी सरकाघाट की प्रशिक्षु व एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल तताहर की छठी कक्षा की छात्रा पूनम का चयन दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय चंैपियनशिप के लिए हुआ है। पूनम ने जहां आइडल कराटे अकादमी व अपने कराटे प्रशिक्षकों सैंसई विपन कुमार व मोहित राणा नाम रोशन किया है। वहीं, अपने स्कूल व अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है। कराटे प्रशिक्षक मोहित राणा ने बताया कि पूनम छोटी उम्र वाली लड़कियों से जहां काफी आगे है, वहीं शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में भी अव्वल रहती है। बता दें कि पूनम के पिता रमेश कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। वहीं, माता गृहिणी है और उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत बकारटा के गांव योह की रहने वाली है। पूनम की इस सफलता पर प्रशिक्षकों ने उसे बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है। उम्मीद जताई है कि पूनम राष्ट्रीय चैंपियनशिप मंे बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App