नेहा और आर्यांशी के सिर कांगड़ा की आवाज का ताज

By: Jun 21st, 2019 12:10 am

हिमाचल की आवाज-2019 के सेमीफाइनल में मंडी-कांगड़ा-हमीरपुर जिला के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

 मंडी—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज 2019 के सेमीफाइनल में दूसरे दिन मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिला के फनकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में स्थित प्रतिष्ठित महावीर पबिल्क स्कूल में सजे शानदार मंच पर कांगड़ा और चंबा जिला से आए आवाज के जादूगरों ने सबका मन मोह लिया। हिमाचल की आवाज के फाइनल में पहुंचने के लिए कांगड़ा जिला के कलाकारों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। सीनियर वर्ग में तो जजेज को भी एक विजेता निकालने में दुविधा का सामना करना पड़ा। कड़े मुकाबले के बाद कांगड़ा जिला से  जूनियर वर्ग में आर्यांशी और सीनियर वर्ग नेहा विजेता बनी हैं। दोनों विजेताओं को कांगड़ा की आवाज का खिताब दिया गया। कांगड़ा जिला से हिमाचल की आवाज के लिए इस बार धर्मशाला के साथ ही पालमपुर शहर में भी आडिशन करवाए गए थे। दोनों ही ऑडिशन में चंबा जिला के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया था, जिसके बाद सेमीफाइनल में गुरुवार को सीनियर वर्ग में 36 और जूनियर वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, वहीं इससे पहले दूसरे दिन के सेमीफाइनल का आगाज मुख्यातिथि व्यवसायी व समाजसेवी अजय कौशल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि के रूप प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाक्टर रोशन लाल बाली भी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि अजय कौशल ने इस अवसर पर ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं, वहीं दूसरे दिन के ऑडिशन में जजेज के रूप में संगीत गुरु प्रवीण मेहता और डीएवी स्कूल सुंदरनगर के संगीत अध्यापक शशि सेनी ने प्रतिभाओं की परख की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App