नोगली स्कूल का प्रदर्शन शानदार

छात्राओं ने नरैंण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में किया दमदार प्रदर्शन

रामपुर बुशहर—नरैण में आयोजित खंड स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग टूर्नामेंट में नोगली स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रानी रत्त्न कुमारी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली की छात्राओं ने लोकनृत्य में पहला स्थान झटका। इसके अलावा स्कूल के खिलाडि़यों ने योगा में भी प्रतिभा का डंगा बजाया। कबड्डी और बैडमिंटन में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं पदम छात्र स्कूल रामपुर में आयोजित खंड स्तरीय -14 प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने योगा में प्रथम और कबड्डी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में छात्रों ने शॉटपुट, लंबी कूद और 800 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर बाजी मारी और स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने विजेता प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया। स्कूल प्राचार्य जंयती धीमान और एसएमसी अध्यक्ष देविंद्र मेहता ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी। स्कूल प्रशासन ने शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार, संतराम और शैली थापर के अथक प्रयासों की भरपूर सराहना की और साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता संजय शर्मा, रणजीत ठाकुर, दीपा कंसल, नरेंद्र मेहता, सुरजीत, शैलजा थापर, कंचन बिष्ट, प्रतिभा, चंद्रकला, नीता, सीमा, ममता कायथ, कमलेश ठाकुर, प्रद्युमन मेहता सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।