नौणी पंचायत सामुदायिक भवन का काम शुरू

नौणी— निर्मल ग्राम पंचायत नौणी स्वास्थ्य स्वच्छता के साथ-साथ विकास कार्यों में भी अग्रसर है। नौणी पंचायत के प्रधान व पंचायत वासियों ने नौणी को प्रदेश की आदर्श पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया है। वह इसके लिए निरंतर प्रगतिशील कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार नौणी पंचायत प्रदेश की तमाम पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी है, लेकिन पंचायत में सबसे बड़ी कमी यह लगती थी कि पंचायत में सामुदायिक भवन नहीं है। वह इसके अभाव ने पंचायतवासियों को सामाजिक आयोजनों को आयोजित करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। परंतु अब पंचायत में स्थानीय लोगों की मांग को पूरा करने हेतु पंचायत द्वारा अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस भवन के निर्माण कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा पांच लाख की राशि व पूर्व सांसद द्वारा सांसद निधि से दो लाख की राशि प्रदान की गई है। गौर रहे कि नौणी पंचायत द्वारा मुख्य बाजार में बने मार्केट कांप्लेक्स में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन पर लगभग 30 लाख खर्च किए जा चुके है। लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु इस भवन का निर्माण किया जा रहा है। नौणी पंचायत के प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि पंचायत द्वारा समय-समय पर प्रगतिशील कार्य किए जाते हैं ताकि पंचायत स्वच्छ व सुंदर दिखें।