नौणी में बस सवार से पकड़ा चिट्टा

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

चंंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर नाके के दौरान पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई को मिली कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार

नम्होल – जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार एक व्यक्ति से 39.35 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सदर पुलिस थाना को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को पुलिस की सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार व विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगवाई में आरक्षी राजेश व मनीष कुमार ने बिलासपुर के साथ नौणी के पास चंडीगढ़-मनाली नेशलन हाई-वे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ़ से झंडूता जा रही एचआरटीसी की एक बस को जांच के लिए इशारा कर सड़क किनारे रोका गया। जांच करने के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और शक के आधार इस व्यक्ति को जांच के लिए सीट से खड़ा किया गया तो चैकिंग के दौरान पोलिथीन  की पुडि़या बरामद हुई। इस पुडि़या को जब खोलकर देखा गया तो उसमंे हेरोइन पाई गई। बरामद की गई हेरोइन-चिट्टे का टीम ने अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर 39.55 ग्राम पाया। आरोपी व्यक्ति की पहचान  असरायल पुत्र लालदीन जिया भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App