नौहराधार में कालेज खोलने की प्रक्रिया तेज

नौहराधार—नौहराधार में डिग्री कालेज खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में सरकार व कालेज प्रशासन की एक टीम ने नौहराधार में कालेज खोलने की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए गुरुवार को निरीक्षण किया। हरिपुरधार कालेज के प्रिंसीपल रवि शर्मा की अगवाई में नौहराधार में स्थानीय लोग पंचायत प्रतिनिधियों से एक विशेष बैठक की गई, जिसमें रवि शर्मा ने सरकार द्वारा कालेज खोलने संबंधी आदेशों को सबके सामने बताया, जिसमें सबसे पहले कालेज के लिए 35 बीघा जमीन का होना, पंचायत द्वारा जमीन की एनओसी, नौहराधार में कालेज हेतु जमा दो स्कूलों की व बच्चों की संख्या, अन्य विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में कालेजों की दूरी आदि के बारे में चर्चा की गई। इन सभी शर्तों को नौहराधार में सभी औपचारिकताओं को पूरा करता है। इसमंे पहले ही नौहराधार वासियों ने शिक्षा विभाग के नाम करीब 50 बीघा से ज्यादा जमीन दी है। यदि सरकार तुरंत कालेज खोलती है तो क्षेत्र के लोगों ने कक्षाएं बिठाने का प्रावधान भी निरीक्षण करने आई टीम को बताया व लिखित में प्रमाण दिया। गुरुवार को क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग से 35 बीघा की अलग से ततीमा, जमाबंदी प्रस्तावित कालेज के लिए दी गई। साथ ही नौहराधार से हरिपुरधार 45 किमी व संगड़ाह 43 किलोमीटर की दूरी पर कालेज है। इसके साथ ही नौहराधार में कालेज हेतु आठ वरिष्ठ पाठशालाएं वर्तमान में उक्त स्कूलों की जमा दो की संख्या करीब 1054 है व यदि नजदीकी विधानसभा पच्छाद की बात करें तो दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 430 बच्चों को भी नौहराधार कालेज नजदीक पड़ेगा। प्रिंसीपल रवि शर्मा ने बताया कि नौहराधार में प्रस्तावित कालेज के लिए जो भी सरकार द्वारा मानक तय किए गए हैं वह सारे पूरे हैं तथा नौहराधार कालेज की प्रक्रिया व उन्हें जो सरकार व उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजनी है वह तय समय पर भेज दी जाएगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान शांता देवी, उपप्रधान सुरेश, बीडीसी सदस्य चंपा देवी व पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।