नौहराधार में बस स्टैंड के लिए देखी जमीन

नौहराधार—जिला सिरमौर के नौहराधार में बस अड्डा बनाए जाने के लिए आरएम नाहन ने जमीन का निरीक्षण किया, ताकि जल्दी जमीन के निरीक्षण के बाद बस अड्डा का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। नौहराधार में दो जगह जमीन है, जिसे पंचायत के लोग देने के लिए तैयार हैं। इसमें एक जमीन सड़क से नीचे है। सड़क के साथ है, जो बहुत अच्छी जगह है। इस जमीन में विभाग व सरकार का खर्चा भी कम है। आरएम रशीद मोहम्मद शेख ने पुष्टि करते हुए कहा कि यहां के लिए टेक्नीकल टीम आएगी। बस अड्डा के लिए यहां जमीन अच्छी है, जितनी जमीन बस अड्डा के लिए चाहिए पर्याप्त है, जो जमीन मुहैया की जा रही है वहां पर विभाग को बस अड्डा बनाने में भी खर्चा कम आएगा। जैसे ही जमीन फाइनल होगी व टेक्नीकल टीम जगह का मुआयना करेगी तुरंत बस अड्डा बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान में यहां पर बसों को खड़े करने में दिक्कतें आ रही थी। इस रूट में करीब 45 बसें अलग-अलग रूटों पर गुजरती हैं, जिसके कारण बसों को खड़ा करने में चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं यात्रियों को बस पकड़ने के लिए बाजार में धक्का-मुक्की करनी पड़ती है, जिसकी वजह से बेवजह हर रोज जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है और समय की भी बर्बादी होती है। यहां पर सवारियों को बस अड्डा न होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 28 मई, 2018 को नौहराधार प्रवास पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने नौहराधार में बस अड्डा बनाने की घोषणा की थी, मगर एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने पर भी यहां पर बस अड्डे का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया। अब सरकार व विभाग ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाकर इस बस अड्डा के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अब लगता है कि यहां के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग शीघ्र पूरी हो जाएगी।