नौहराधार में बारिश बनी आफत,मलबे से भरे खेत

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

नौहराधार—जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब पांच बजे लगभग डेढ़ घंटे हुई बारिश ने तबाही मचा दी। मानों जैसे क्षेत्र में बादल फट गया हो। मूसलाधार बारिश होने के चलते क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई किसानों की नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में नकदी फसल फ्रांसबीन, टमाटर, आलू व अदरक को भारी क्षति पहुंची है। लानाचेता में कई किसानों के आधे-आधे खेत मलबा आने से खत्म हो गए हैं। खेतों के डंगे टूट गए हैं जिससे फसलें भी बर्बाद हुई हैं। कई संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गए हैं। बुधवार सुबह बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया। आठ दिनों से क्षेत्र में दोपहर बाद जोर से बारिश का दौर चला हुआ है जो कि नकदी फसलों के लिए ठीक नहीं है। गिरिपार क्षेत्र के सभी गांव व कस्बों में एक बार चहल-पहल शुरू हो गई थी। लोग अपने रोजमर्रा के कार्य में एक बार फिर व्यस्त हो गए थे। बुधवार को अत्यधिक बारिश ने फिर से किसानों व आम जनमानस को डरा दिया है। इस बारिश से कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिसमें पीडि़याधार-राजगढ़, नौहरा-देवना मार्ग बंद हो गए हैं। पुन्नरधार-नौहराधार करीब दो घंटे तक अवरुद्ध रहा। इसके अलावा कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। बुधवार को घंटों मार्ग अवरुद्ध होने से बसें अपने गंतव्य तक निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकीं। यदि लगातार बारिश रहती है तो कई संपर्क मार्ग व मुख्य मार्ग बंद हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App