न्यूजीलैंड की विजयी हैट्रिक के सामने अफगानी स्पिन चुनौती

By: Jun 8th, 2019 12:04 am

टांटन -आईसीसी विश्वकप में जबरदस्त फार्म में चल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एशियाई टीमों के खिलाफ अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी लय बरकरार रखते हुए एशियाई टीमों के खिलाफ जीत की हैट्रिक के लक्ष्य के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला दस विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से मिली कड़ी चुनौती के बाद उसने दो विकेट से जीत दर्ज की थी। उसके सामने अब टांटन में तीसरी एशियाई टीम अफगानिस्तान होगी, जो आईसीसी विश्वकप में दूसरी बार खेल रही है और शुरुआती दोनों मैचों में आस्ट्रेलिया से सात विकेट और श्रीलंका से 34 रन से पराजय झेल चुकी है।  केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम के पास मार्टिन गुप्तिल, कॉलिन मुनरो, मध्यक्रम में विलियम्सन और रॉस टेलर के रूप में बढि़या बल्लेबाज़ हैं। जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम लाथम के लिए ऐसे में अधिक जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान के ओपनर और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में नजीबुल्लाह जादरान, कप्तान गुलबदिन नायब और राशिद खान को अच्छे स्कोर करने होंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App