न्यू ईरा का सौरभ जमा दो की मैरिट में

हमीरपुर। न्यू ईरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र सौरभ ठाकुर ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट में आठवां स्थान हासिल किया है। सौरभ ने मैरिट से पिछड़ने पर पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवाने पर एक विषय में 12 अंक, तो दूसरे विषय में दो अंकों का इजाफा हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्य अमित ठाकुर ने सौरभ ठाकुर व उसके अभिभावकों को इसके लिए बधाई दी है। बता दें कि न्यू ईरा स्कूल के बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र सौरभ ठाकुर परीक्षा में 471 अंक लेकर शिक्षा बोर्ड की मैरिट से वंचित रह गया था। ऐसे में सौरभ ने पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवाया। इसमें छात्र के एक विषय में 12 अंक और दूसरे विषय में दो अंकों की बढ़ोतरी हुई है। पुनर्मूल्यांकन के बाद न्यू ईरा स्कूल के तीन छात्र बोर्ड मैरिट में छा गए हैं। स्कूल की दो छात्राएंं श्रेया ठाकुर ने 489 अंक लेकर प्रदेशभर में चौथा और सुनेहा ठाकुर ने 485 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया था। अब सौरभ ठाकुर ने भी 485 अंक लेकर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य अमित ठाकुर ने सौरभ ठाकुर व स्कूल स्टाफ को इसके लिए बधाई दी