पंचकूला में आर्थिक गणना की तैयारी

By: Jun 8th, 2019 12:01 am

पंचकूला -उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने कहा कि देश में 7वें आर्थिक जनगणना की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं और पंचकूला जिला में यह कार्य जून मास के अंत तक आरंभ किया जाएगा। यह कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रखें गए गणकों द्वारा एक विशेष ऐप से किया जाएगा। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में 7वें आर्थिक जनगणना के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सर्वें का यह कार्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विभागों की ऑनलाइन सेवाओं के लिए स्थापित किए गए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाएगा और इन सेंटरों के संचालकों को इस कार्य के सुपरवाइजर बनाया गया है। वे अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिए गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासीय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक ऐप के माध्यम से रिकार्ड किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जाएगा कि किन-किन आवासीय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिला सांख्यकीय अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि सुपरवाइजरों और गणकों को सांख्यकीय विभाग की ओर से पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App