पंचकूला में योग दिवस की तैयारियां

By: Jun 19th, 2019 12:01 am

पंचकूला –उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 जून को प्रातः छह बजे से सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा करेंगी।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष विधानसभा स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्त्रम आयोजित किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम जिलास्तरीय कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जा रहा है, जबकि कालका विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम कालका में कालेज के साथ स्थित स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों में  पांच-पांच हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसके लिए पतंजलि योग समिति के सहयोग से 28 मई से अलग अलग स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रमों की कड़ी में 19 जून को प्रातः छह बजे यवनिका पार्क पंचकूला से योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 जून को सेक्टर-पांच परेड मैदान में प्रातः छह बजे पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों और धार्मिक संगठनों से भी अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App