पंचायत कोठिया जाजर में निविदाएं आमंत्रित

राजगढ़—विकास खंड राजगढ़ के तहत ग्राम पंचायत कोठिया जाजर की विशेष ग्राम सभा प्रधान सरिता ठाकुर की अध्यक्षता एवं पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। पंचायत सचिव दया राम ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत कोठिया जाजर में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रेत, बजरी, ईंट, सरिया, पत्थर, डिस्टेंपर, पेंट, शटरिंग, जीआई पाइपें, सीवरेज पाइपें, सड़क निर्माण हेतु जेसीबी मशीन, इमारती लकड़ी जैसे दरवाजे, खिड़की, टाइलें, सेनेटरी फिटिंग, स्ट्रीट लाइटें, इंटरलॉक टाइलें, चादर, एंगल लोहे आदि विकास कार्य निष्पादन हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत कोठिया-जाजर में निविदाएं आमंत्रित करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया। दया राम ने बताया कि इच्छुक पंजीकृत वाइंडर्स/सप्लायर शर्तों व नियमों को पूरा करके अपनी निविदाएं जीएसटी/टीन नंबर मुहर सहित बंद लिफाफे में छह जुलाई चार बजे तक भेज सकते हैं और निविदाएं उसी दिन गठित कमेठी द्वारा खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि निविदाएं केवल पंजीकृत डाक द्वारा ही पंचायत कार्यालय में स्वीकार की जाएंगी। ठेकेदार या आपूर्तिकर्ता को खनन विभाग से हस्ताक्षरित फार्म जमा करवाने होंगे। एम फार्म उपलब्ध करवाने पर सामग्री संबंधित रायल्टी वर्तमान में 60 रुपए प्रति एमटी टन के हिसाब से काटी जाएगी। फार्म का प्रदेश बिक्री कर से पंजीकृत अनिवार्य हो व सबसे कम दर वाले वाइंडर्स को सप्लाई का आर्डर दिया जाएगा।