पंजाबी फिल्म जिंद जान में कुल्लू की सारा शर्मा

मंडी -हिमाचल की एक और अभिनेत्री बड़े पर्दे पर छा गई है। यह अभिनेत्री कुल्लू गर्ल सारा शर्मा है। जिसकी बड़े पर्दे की पहली पंजाबी फिल्म जिंद जान रिलीज होकर सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। सारा शर्मा कुल्लू की रहने वाली है तथा मंडी से भी उसका संबंध रहा है क्योंकि उसके कई नजदीकी रिश्तेदार यहां पर हैं। कुल्लू से निकलकर पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ जाना ही उसके जीवन में एक टनिंग प्वाइंट साबित हुआ। जिंदजान के डेब्यू पर उसने कहा कि यह उसकी पहली पंजाबी फि ल्म है। मगर अभियन के तौर पर कई शॉर्ट फि ल्मों में काम कर चुकी है। जिंद जान 14 जून को रिलीज हुई है। सारा ने बताया कि चंडीगढ़ के सरकारी बहुतकनीकी कालेज से पढ़ाई के दौरान मुझे पंजाबी सीखने का मौका मिला और तब यह मालूम नहीं था कि पंजाबी की पढ़ाई आने वाले समय में उसके कितने काम आएगी। सारा ने बताया कि मुझे से से ही एक्टिंग का शौक था। मेरी मां ने मुझे अपने सपने जीने को कहा और पढ़ाई के लिए चड़ीगढ़ भेजा। पढ़ाई के बाद मुझे एक कंपनी ने नौकरी के लिए मुंबई जाने का अवसर मिला तो मैंने सोचा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहिए। वहां जाकर मैंने एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया। इस पर उसे कुछ आफर भी आए और शॉर्ट फिल्म कवि से बड़ा ब्रेक मिला। जिसने मुझे पहचान दिलाई। सारा का कहना है कि सवाल हिंदी या पंजाबी फिल्म का नहीं बल्कि किरदार का है। सारा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद मेरी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। सारा शर्मा इससे पहले तेलगू फिल्म रिक्शा ड्राइवर और कन्नड़ फि ल्म ब्रह्मा में काम किया है।