पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थ जब्ती मामले में बनाई पुरस्कार नीति

By: Jun 9th, 2019 4:16 pm

चंडीगढ़ – पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की जब्ती में मदद करने वाले मुखबिरों और सरकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए एक नीति बनाई है। पंजाब सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार नीति मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशानुसार और एनडीपीएस एक्ट के तहत बनाई गई है जिसका उद्देश्य नशे के विरुद्ध मुहिम को और मजबूत बनाना है। 
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हाल ही में स्पेशल टास्क फोर्स और प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को इस तरह की नीति बनाने का निर्देश दिया था। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार नीति के तहत सूचना देने वाले उन व्यक्तियों, जिनकी सूचना के आधार पर नशीले पदार्थ अथवा गैरकानूनी संपत्तियां पकड़ी जाएंगी को नकद राशि समेत पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधिकारी /कर्मचारी जो संपत्तियां जब्त कराएंगे या सफलतापूर्वक मुकदमा चलाया जाना सुनिश्चि करेंगे या नशीले पदार्थ जब्त करवाएंगे, उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा। 
पुरस्कार की सिफारिशें भेजने के लिए प्रत्येक जिले में एक तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App