पंजाब में खुद नशा रोकेंगे सीएम कैप्टन

By: Jun 9th, 2019 12:03 am

मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने संभाला विरोधी मुहिम का मोर्चा

Image result for amrinder singhचंडीगढ़ –लोकसभा चुना व में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित पंजाब सरकार ने महत्त्वपूर्ण प्रोग्रामों और स्कीमों की प्रगति की समीक्षा और इनमें ज़रूरी बदलाव के लिए सलाहकार ग्रुपों का गठन करने का आदेश देने के एक दिन बाद इनको अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने शहरी कायाकल्प और नशा विरोधी मुहिम का मोर्चा संभाला है। राज्य सरकार अब लोगों से किए वादों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाती नजर आ रही है तथा उसने इसे जमीनी स्तर पर उतारने की शुरूआत कर दी है । सरकारी स्कीमों को लागू करने में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने आठ समर्पित सलाहकार ग्रुपों का गठन करने के आदेश दिए हैं। ग्रुप का चेयरमैन ज़रूरत के अनुसार किसी अन्य मैंबर को भी इनमें कोऑप्ट कर सकता है, जिससे ग्रुप के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।

कर्जमाफी सलाहकार ग्रुप के चेयरमैन होंगे सुखजिंदर रंधावा

किसानों के कर्ज माफी सलाहकार ग्रुप में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन, जबकि राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ और कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को मैंबर बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App