पंजाब में चार हजार नक्शे पास

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

स्थानीय निकाय मंत्री बोले, ई-नक्शा पोर्टल से आई काम में तेजी

चंडीगढ़ -पंजाब की समूह स्थानीय निकायों में इस समय ऑनलाइन नक्शे के पास करवाने का काम सफलतापूर्वक चल रहा है। ई-नक्शा पोर्टल पर अब तक 4000 के करीब बिल्डिंगों के नक्शे पास हो चुके हैं, जबकि 8800 से अधिक फाइलें सफलतापूर्वक दाखिल हो चुकी हैं। यह खुलासा स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जारी प्रेस बयान में किया। सिद्धू ने कहा कि पोर्टल पर 1600 के करीब आर्किटेक्ट और इंजीनियर रजिस्टर्ड हो चुके हैं और इस ऑनलाइन सिस्टम में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम  (ओबीपीसी) को शुरुआत में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, परंतु अब इसके साथ जुड़े समूह पेशेवर व्यक्ति, आवेदक और यहां तक कि स्थानीय निकाय विभाग का स्टाफ  पूरी तरह संतुष्ट है, क्योंकि यह प्रणाली प्रचलित पुराने ढंग की अपेक्षा ज्यादा कारगर है। इस प्रणाली से आवेदक के अलावा आर्किटेक्ट का समय और शक्ति भी बची है। सैंकड़ो आवेदक अब अपनी सुविधा अनुसार घर/दफ्तर बैठे इसका प्रयोग करके अपने समय की काफी बचत कर रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि इस सिस्टम को अपनाने से विभाग के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही आई है। एक बार आवेदक द्वारा पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद वह अपनी फाइल का स्टेटस अपने मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा देख सकता है। सिद्धू ने बताया कि ओबीपीएस (ई-नक्शा) की शुरुआत 15 अगस्त 2018 से की गई थी और इस संबंधी एबीएम के साथ छह जून 2018 को समझौता हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App