पठानकोट में योग पर जागरूक करने को लगाए कैंप

पठानकोट – डायरेक्टर आयुर्वेदिक पंजाब द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी कुलवंत कौर के नेतृत्व में जिला पठानकोट की सभी 18 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के डाक्टरों द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों तथा गांवों के लोगों को पर्यावरण तथा योग के विषय में जागरूक करने हेतु कैंप लगाए गए। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी कुलवंत कौर ने बताया के जिला पठानकोट अधीन आते करौली, लाहिड़ी गुजरा, भोआ, मिरथल खोजकीचक, भंगुड़ी, बमियाल, द्रंगखड, पंजूपुर, किडि़या व भदरोया इत्यादि डिस्पेंसरीयों के अंतर्गत आते गांव तथा स्कूलों में पिछले एक माह से लगातार पर्यावरण जागरूकता तथा योग कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में डा. विपिन, डा. राजेंद्र, डा.जितेंद्र ठाकुर, डा.यश विंदर, डा.सचिन गुप्ता, डा.पंकज, डा.सोनम, डा. रितु, डा.सुमन, डा.सतीश कुमार, डा. मुल्ख राज, डा.विक्रम, डा.कुलदीप कौर, डा.शेफाली, डा. गुरप्रीत बाला, डा. रमेश तथा डा. पंकज के नेतृत्व में लोगों को पर्यावरण को शुद्ध रखने तथा योग द्वारा सेहत की संभाल रखने की जानकारी प्रदान की गई।