पत्नी के फरार होने पर सीएम को लिखा पत्र, मांगी मदद

By: Jun 24th, 2019 12:01 am

जींद -हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर मदद मांगी है। उसका आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही दुलहन उसके साथ लूट करके भाग गई। उसने एक बिचौलिए के जरिए शादी की थी और उसे भी शादी कराने के लिए 70 हजार रुपए दिए थे। सुरेंद्र (36) ने बताया कि दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उसके बूढ़े माता-पिता की वह अकेले देखरेख नहीं कर सकता था। उसने परिस्थितियों को देखते हुए शादी करने का फैसला लिया। जींद में 17 मई को उसे जोगिंदर और वीरेंद्र नाम के दो व्यक्ति मिले। उन्होंने उसकी शादी कराने की बात कही। उन लोगों ने बताया कि लुधियाना में एक गरीब अनाथ लड़की है, जो अपनी मौसी के पास रहती है। वे उससे उसकी शादी करा देंगे। उन लोगों ने सुरेंद्र से 70 हजार रुपए लिए। लुधियाना कोर्ट में उनकी शादी के दस्तावेज तैयार हुए और जींद में आकर उसने युवती (28) से हिंदू रीति-रिवाज से एक मंदिर में शादी की। 15 दिन बाद युवती ने अपनी मौसी के पास लुधियाना जाने का बहाना बनाया। वे रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां युवती ने सुरेंद्र से फोन करने के लिए मोबाइल मांगा और वहां से लापता हो गई। जब वह नहीं मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बिचौलियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। युवक ने बताया कि लुटेरों का इस तरह का एक गु्रप इलाके में सक्रिय है। उसने पड़ताल की, तो पता चला कि बीते एक साल में इस तरह के 20 मामले आ चुके हैं। युवक रुपए देकर शादी करते हैं और दुलहन सारा सामान लेकर चंपत हो जाती है। यह गु्रप तीस साल से ऊपर के युवकों को फंसाता है और शादी के नाम पर एक लाख रुपए तक वसूलता है। शादी के बाद दुलहन सारा जेवर, रुपए और कीमती सामान लेकर भाग जाती है और फिर गु्रप किसी दूसरे को फंसाने निकल जाते हैं। पूर्व सरपंच सुनील जगलान ने कहा कि जींद में कई युवक बीते वर्षों में इस तरह के केस का शिकार हो चुके हैं। बेरोजगारी और अशिक्षा के चलते उनकी शादी नहीं होती और तीस की उम्र के बाद वे इसी तरह लड़कियां खरीदकर शादी करते हैं और उन्हें धोखा मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App